Mayank Agarwal has got to his 3rd Test hundred. The India opener along with vice-captain Ajinkya Rahane has given India control. Earlier in the day, India were jolted when they lost Cheteshwar Pujara and Virat Kohli for quick succession. Abu Jayed got the early wickets for Bangladesh but it has been India all the way since then.
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इबादत हुसैन की गेंद पर दो रन दौड़ने के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। करियर का 8वां टेस्ट मैच खेलते हुए मयंक ने 183 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। तब टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन था।
#IndiavsBangladesh #1stTest #Day2 #MayankAgarwal